सुंदरनगर में होगा साहित्यिक सम्मेलन
साहित्यिक आयोजन सुंदरनगर में सुकेत साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद सुंदरनगर द्वारा एक दिवसीय साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या सुंदरनगर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें जिला भर के अनेक जाने-माने कवि लेखक सहभागी होंगे। परिषद के कोषाध्यक्ष और जाने-माने कवि सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी साहित्यिक कार्यक्रम दो सत्रों में चलेगा। पहले सत्र में चर्चा-परिचर्चा होगी और दूसरे सत्र में बहुभाषी कभी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि सुकेत साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद सुंदरनगर हर वर्ष भव्य साहित्य के पक्ष में सुंदर आयोजन करती आई है। इस बार भी अनेक भव्य आयोजन परिषद द्वारा किए जाएंगे, जिनमें पहला कार्यक्रम छह अप्रैल को किया जाएगा।