वनों को आग से बचाने में जन सहभागिता बहुत जरूरी है : डीएफओ
वन मंडल अधिकारी नाहन अवनि भूषण राय ने कहा कि वनांे को आग से बचाने में जन सहभागिता अयन्त आवश्यक है तथा आग लगने पर एक दूसरे की सहायता अवश्य करनी चाहिए। उन्होेंने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मियों के दौरान जंगलों व झाड़ियों में आगजनी की घटनाएं बढ जाती है जिससे वन सम्पदा के साथ-साथ वन्यजीवों को भी भारी नुकसान पहुंचता है।
उन्होंने कहा कि नाहन वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र स्तर व वन खण्ड स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों की टीमंे गठित कर दी गई है, जो जंगलों मंे आग को फैलने से रोकने के लिए दिन-रात डियूटी पर मुस्तैद रहेगी। तथा हाल ही संपन्न हुई भर्ती प्रक्रिया में नाहन मंडल के अंतर्गत चयनित हुए 61 वन मित्रों को प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जलती हुई बीडी, सिगारेट व माचिस की तीली को इधर-उधर न फेंके तथा जंगलों के आस-पास कूडा-कचरा न जलाएं। लोग घासनियों में आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि संबन्धित पंचायत प्रधान, वार्ड सदस्य व अन्य जन प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी व दायित्व को निभाएं तो हम जंगलों की आग पर काबू पा सकते है।