मुबारिकपुर में इन्वर्टर निर्माता उद्योग पर आयकर विभाग का छापा
विधानसभा क्षेत्र गगरेट के मुबारिकपुर कस्बे में स्थित एक इन्वर्टर निर्माता उद्योग में आयकर विभाग दिल्ली की टीम ने छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, उक्त इन्वर्टर निर्माता उद्योग के देशभर में 36 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह 9:50 मिनट पर उद्योग परिसर में पहुंची। समाचार लिखे जाने तक उद्योग परिसर में जांच जारी थी। उद्योग परिसर के अंदर न तो किसी को आने दिया जा रहा है और न ही बाहर जाने की किसी को इजाजत दी जा रही है। उद्योग में कार्यरत तमाम स्टाफ के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करवा दिए। बताया जा रहा है कि अधिकारी उद्योग के रिकार्ड खंगाल रहे हैं। उद्योग से बाहर जा रहे सामान के बिल के साथ यहां आए कच्चे माल के बिल तक देखे जा रहे हैं। बुधवार सुबह मुबारिकपुर में दिल्ली नंबर की गाडिय़ों को देखकर पहले तो किसी को आभास ही नहीं हुआ कि यहां स्थित एक उद्योग में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाने वाली है। हालांकि, दिल्ली से आए आयकर विभाग के अधिकारी मीडिया से जानकारी साझा नहीं की।