पधर में देर रात को युवक की निर्मम पिटाई, बेरहमी से मार कर बाहर फैंका
उपमंडल मुख्यालय पधर के घोघरधार चौक के साथ लगते एक चिकन कार्नर के पास एक युवक की निर्मम पिटाई का मामला सामने आया है। जहां कुछ युवकों ने युवक को डंडों और ईंट पत्थर के साथ बेरहमी से पीटने बाद अधमरा करके सड़क किनारे फैंक दिया। समीप की कुछ महिलाओं ने इसकी सूचना पीड़ित युवक के स्वजनों को दी। जिस पर स्वजनों ने युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां से युवक की नाजुक हालत को देखते हुए जोनल अस्पताल मंडी रैफर किया।
जहां पीड़ित का उपचार चल रहा है। जख्मी युवक की नाक की हड्डी फ्रेक्चर हुई है। जबकि शरीर में जगह जगह पर घाव हैं। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवक का मेडिकल करवाया जा रहा है। पीड़ित प्रवीण कुमार(40) समीप के रुहाणा गांव का रहने वाला है। जो चिकन कार्नर संचालक की दुकान में बैठा हुआ था। किसी बात को लेकर चिकन कॉर्नर संचालक के साथ उसकी कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि चिकन कार्नर संचालक और एक अन्य युवक ने प्रवीण कुमार पर डंडे और ईंट से हमला कर दिया। युवक को बेरहमी से पीटने बाद अधमरा कर दुकान से बाहर फेंक दिया। घटना के दौरान स्थानीय महिलाओं ने शोर मचाया और पीड़ित युवक के परिवार को सूचना दी। परिवार के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल प्रवीण को सिविल अस्पताल पधर ले गए। जहां से उसकी नाजुक दशा को देखते हुए जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है। जहां युवक उपचाराधीन है। ....स्वजनों और ग्रामीणों ने पुलिस थाना का किया घेराव.... मंगलवार प्रातः पीड़ित युवक के स्वजन और अन्य ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में पुलिस थाना पहुंचे। जहां थाने का घेराव कर क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार और अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग को लेकर गुस्साई भीड़ ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जिस चिकन कॉर्नर शॉप में यह वारदात हुई वहां देशी दारू का धंधा करने वाली एक दबंग महिला भी मौजूद थी। जो रोजाना शाम ढलते ही अवैध शराब का कारोबार करती है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई दबंग महिला के खिलाफ अमल में नहीं लाती। जिससे शराब का अवैध कारोबार करने वाली दबंग महिला के हौसले बुलंद हैं। स्वजनों ने आरोप लगाया कि इसके अलावा और भी आधा दर्जन के करीब ऐसे लोग हैं जो कच्ची शराब के काले कारोबार से जुड़े हैं। युवा पीढ़ी जिससे बर्बाद हो रही है। जबकि चिट्टे के कारोबारी गली कुचों में जाकर धंधा कर रहे हैं। युवा पीढ़ी का भविष्य पूरी तरह अंधकार में है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लाए। थाना प्रभारी सौरभ ठाकुर ने गुस्साए प्रदर्शनकारियों को शांत कर मामले में नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चिकन कॉर्नर संचालक कुशल चंद और राहुल ने प्रवीण कुमार के साथ मारपीट की है। पीड़ित युवक को गंभीर चोटें आई हैं। मेडिकल रिपोर्ट आने बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की धारा 115-2, 126-2, 352, 3, 5 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।