प्रदेश में सीएम का नहीं, अधिकारियों का चल रहा राज: विधायक शौरी
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी जिला प्रशासन व सुक्खू सरकार पर भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा कि बंजार के तांदी गांव में आगजनी की घटना को 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी यहां अभी तक नहीं पहुंचा है। डीसी कुल्लू भी घटना के दूसरे दिन शाम को वहां पहुंची, जबकि उन्हें अग्निकांड वाले दिन या फिर वीरवार सुबह ही तांदी गांव पहुंचकर लोगों का दु:ख, दर्द बांटना चाहिए था। उन्होंने जिलाधीश पर आरोप लगाया कि तांदी गांव आने के बजाय डीसी क्रिकेट का उद्घाटन कर रही है और इतनी बड़ा हादसे से ज्यादा अधिमान क्रिकेट मैच को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं है। यह सरकार अति अंसवेदनशील है। जनता की कोई भी परवाह नहीं है और यहां बड़ी संख्या में लोग बेघर हुए हैं, लेकिन प्रशासन को चिंता ही नहीं। सुक्खू सरकार का अधिकारियों पर कोई भी कंट्रोल नहीं है। सरकार को सुक्खू नहीं अधिकारी चला रहे हैं। यह कैसी व्यवस्था परिवर्तन है, यह पूरी तरह पत्तन सरकार लग रही है। सुक्खू जी इस प्रदेश में आपका राज नहीं चल रहा है। इस प्रदेश में अधिकारियों का राज चल रहा है। अधिकारी जैसा चाह रहे हैं, वैसा हो रहा है। अधिकारियों की मनमर्जी चल रही है। उन्होंने कहा कि पटवारी से लेकर कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं है। यदि बंजार में बाईपास बना होता, तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी जल्द पहुंचती और कुछ घरों को बचाया जा सकता था, लेकिन सरकार अंसवेदनशील है न तो बंजार में तहसीलदार है और न ही नायब तहसीलदार।