दुर्घटना में घायलों की मदद करना पुनीत कार्य: ओंकार
सड़क सुरक्षा माह का समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन गेयटी सभागार में शुक्रवार को किया गया जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं गृह विभाग ओंकार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान बचाव कार्यों में आम जन को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। इस तरह के पुनीत कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक होते है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के समय वीडियो बनाने या फोटो खींचने से परहेज करना चाहिए और घायल की मदद करनी चाहिए। ओंकार शर्मा ने कहा कि इस जागरूकता अभियान में बच्चों ने जिस तरह नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता और निबंध लेखन में अपनी प्रतिभा दिखाई है, वह सभी के लिए प्रेरणादायक है। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के ट्रेंड पर विस्तृत जानकारी दी।
इन्हें किया स्मानित
बेहतरीन कार्य करने पर डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा, एसडीपीओ ठियोग सिद्धार्थ शर्मा, मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. सुरभी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग की एचओडी डॉ. अनुपमा भारती, सेवानिवृत उप निदेशक परिवहन विभाग ओंकार सिंह बोधपॉल, एएसआई धर्मेंद्र, एएसआई परमजीत, लेडी कांस्टेबल सुनीता, लेडी कांस्टेबल मधु, लेडी कांस्टेबल स्मृति, कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल अक्षय और गृह रक्षक भूपेंद्र को स्मानित किया गया।वहीं प्रतियोगिताओं में अव्वल बच्चे भी स्मानित किए।