चूड़धार में मिले पंचकूला के अक्षय का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नाहन किया रेफर
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर मिले पंचकूला के अक्षय के शव का आज 15वें दिन संगड़ाह अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो सका। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज के अनुसार शव 2 सप्ताह पुराना होने के चलते इसे मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया। इससे पहले कल पूरी रात पंचकूला के इस युवक के परिजनों ने संगड़ाह में मौजूद शव गृह के बाहर खुले आसमान के नीचे आग अथवा अलाव जलाकर काटी। शिवरात्रि के दिन लापता हुए 28 वर्षीय अक्षय साहनी का शव सोमवार को नौहराधार क्षेत्र के हरीश , हंसराज व तपेंद्र ने ढूंढ निकाला था और कल रात नौहराधार होकर इसे संगड़ाह लाया गया। दो बार माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी सोलन की पर्वतारोही बलजीत कौर के साथ हरीश , हंस राज व तपेंद्र 3 दिन पहले चूड़धार गए थे। इससे पहले सिरमौर अथवा संगड़ाह प्रशासन द्वारा पुलिस, एसडीआरएफ तथा राजगढ़ उपमंडल के कथित माउंटेनियरिंग विशेषज्ञों के माध्यम से युवक की तलाश की थी। रास्ते में ज्यादा बर्फ का हवाला देते हुए गत सप्ताह सरकारी रेस्क्यू ऑपरेशन स्थगित कर दिया था। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।