नीरू चाली घुमदी... पर गूंज उठा मालरोड
जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर स्थित मालरोड में आयोजित हुए कुल्लू महोत्सव की सातवीं सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग ठाकुर दास राठी के नाम रही। मालरोड में लगी अस्थायी दुकानों में जहां लोग खरीददारी करने का आनंद लें रहे हैं। वहीं, महोत्सव के दौरान आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने का भी आनंद ले रहे हंै। इसी कड़ी में सातवीं सांस्कृतिक संध्या लोक गायक ठाकुर दास राठी के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या का आगाज शाम पांच बजे कुल्लवी नाटी से हुआ। मालरोड में दर्शकों के मनोरंजन के लिए बनाए मंच पर स्कूली छात्रों सहित विभिन्न कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेशकर कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कुल्लू महोत्सव में जहां स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रस्तुति पेश करने का भी मौका मिला। वहीं, ठंड के मौसम में लोक कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश कर पंडाल में बैठे दर्शकों में गरमाहट पैदा कर दी। सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार ठाकुर दास राठी ने जैसे मंच संभाला, तो दर्शकों ने उनका सिटी व जोरदार तालियों से मंच पर स्वागत किया। गायक कुर दास राठी ने मंच पर आते ही कुल्लवी गीतों की छड़ी बिखेरी। उन्होंने ओ सुमित्रा मिलदी ऐजे, नीरू चाली घुमदी, देउआ मारे पडाशरा सहित अन्य गीतों को पेश कर पंडाल में बैठे दर्शकों को खूब झुमाया। इससे पहले लोक गायक आरती ठाकुर, अजय ठाकुर, भूषण देव, बलदेव कुमार, राज कुल्लवी, गुंजन शर्मा, नंद कला, राम हिमाचली, साइना ठाकुर, क्षितिज शर्मा, आईएस चांदनी, सोहन सागर, कृष्ण ठाकुर ने दर्शकों का हिंदी व पंजाबी गानों से खूब मनोरंजन किया, जबकि लोक गायक सेस राम आजाद ने भी नान स्टाप गानों को गाकर पंडाल में बैठे दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। दर्शक भी उनके गानों पर झूम उठे। इस सांस्कृतिक संध्या में डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश मुख्यातिथि, जबकि एसपी कुल्लू विशेषातिथि के रूप में मौजूद रहे। दर्शकों सहित मुख्यातिथि व विशेषातिथि भी खूब झूमे इस मौके पर मंच पर अपनी-अपनी प्रस्तुति से लोक कलाकारों ने जहां पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर विवश किया। वहीं, लोकगायक सेसराम आजाद व नाटी किंग ठाकुर दास राठी के गीतों पर दर्शकों सहित मुख्यातिथि, विशेषातिथि और नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष सहित अन्य सभी पार्षद भी नाटी कर मनोरंजन करते दिखे।