पालमपुर नगर निगम शहर से अब रात को भी उठाएगा कूड़ा
पालमपुर शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम पालमपुर अब रात को भी कूड़ा उठाएगा। नगर निगम पालमपुर की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी रात 7: 30 बजे पालमपुर शहर में निकलेगी और दुकानों का कूड़ा उठाएगी। महापौर गोपाल नाग की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। गोपाल नाग ने कहा कि इस फैसले से शहर साफ-सुथरा रहेगा। शहर में आए दिन दुकानें बंद होने के बाद सड़कों पर कूड़ा फैला रहता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है।
नगर निगम की बैठक में उठा था यह मुद्दा
गत वर्ष दिसंबर में भी नगर निगम की बैठक में इस मुद्दे को उठाया था। लेकिन, अब कूड़ा उठाने का स्थायी समाधान करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बाजार में अधिकतर दुकानदार शाम 7:30 बजे के बाद दुकानें बंद घर चले जाते हैं। लेकिन, अब दुकानदारों को गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग अपनी दुकानों के बाहर रखना होगा। महापौर गोपाल नाग ने कहा कि जल्द ही ढाबों और होटलों की औचक जांच भी शुरू की जाएगी। इसमें यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वह कूड़ा निस्तारण नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। किसी दुकानदार में इसमें सहयोग नहीं किया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।