प्रैस इलेवन की टीम ने 60 रनों से जीता दोस्ताना मैच
रविवार को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर में प्रेस इलेवन व बागवानी विभाग बिलासपुर के मध्य दोस्ताना मैच आयोजित किया गया, जिसमें पहले टॉस जीतकर बागवानी विभाग की टीम ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। प्रेस इलेवन की ओर से ओपनर सलामी बल्लेबाज हेमतं नेगी और शुभम राही ने शानदार ओपनिंग की, लेकिन तीसरे ओवर में हेमतं नेगी मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए और वापस पवेलियन लौट गए। ऐसे में बल्लेबाज शुभम राही ने कुल 48 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरूआत की। इसके बाद बल्लेबाज अनिल पटियाल ने रनों को आगे बढ़ाते हुए बेहतर बल्लेबाजी की। बल्लेबाज में गोल्डी ठाकुर, नेत्र सिंह, राहुल दबड़ा, और मनीश गारिया ने बेहतर पारी खेली और 12 ओवर में कुल 118 रन बनाए गए। दूसरी ओर विपक्षी टीम में बागवीन विभाग की टीम के कप्तान अधिकारी अभिषेक कुमार ने शुरूआती पारी खेली। बागवानी टीम के सभी खिलाडिय़ों बल्लेबाजी करते हुए कुल मात्र 42 रन ही बना पाए। अंत में प्रेस इलेवन बिलासपुर की टीम ने यह दोस्ताना मैच जीत लिया। अनिल पटियाल ने कहा कि इस तरह की खेलों से अधिकारियों और कर्मचारियों में अच्छा समन्वय बना रहता है और वह अपने मानसिक और शारीरिक तौर से भी अपने आप को स्वस्थ्य रखता है। बागवानी विभाग बिलासपुर के अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि ऐसी खेलों को बढ़ावा देना चाहिए।