भर्ती करवाने के प्रलोभन देने वालों के खिलाफ करें शिकायत: एसपी
हिमाचल प्रदेश में 1226 पुलिस कांस्टेबलों के पदों को भरने के लिए हमीरपुर जिले में भर्ती प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू हो रही है। यह भर्ती प्रक्रिया भारतीय खेल प्राधिकरण साई मैदान अणू में आयोजित की जाएगी। पुलिस कांस्टेबल के पदों की भर्ती के लिए हमीरपुर जिले के 7680 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें 5668 पुरुष व 2012 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पुलिस विभाग ने भर्ती संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा सुबह 6.30 बजे से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल अपने साथ लाने की अनुमति नहीं होगी और न ही अभ्यर्थी के किसी भी रिश्तेदार को मैदान में आने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को उनके लिए निश्चित दिनों पर तिथिवार एडमिट कार्ड हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला द्वारा पहले ही जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज लेकर आना आवश्यक है। आवश्यक कागजातों मेंएडमिट कार्ड की 2 कॉपी, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो-2, दसवीं कक्षा का मूल सर्टिफिकेट मूल प्रति-जन्मतिथि सत्यापन हेतु, श्रेणी प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ व उसकी कॉपी आधार कार्ड या वोटर कार्ड या अन्य कोई वैध पहचान पत्र, हिमाचल प्रदेश से संबंधित बोनाफाइड प्रमाण पत्र मूल प्रति लाना आवश्यक है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा में 100 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़ व हाई जंप, लॉग जंप के टेस्ट लिए जाएंगे। एसपी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल के पद पर भर्ती करवाने के लिए यदि कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी को पैसे देकर या कोई अन्य प्रलोभन देकर पुलिस में भर्ती करवाने की बात करता है तो उसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 7876916814 या 01972-224339 या मैदान में मौजूद पुलिस उपमहानिरीक्षक, मध्य खंड मंडी, पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर या अन्य किसी अधिकारी को कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों व उनके परिजनों को सचेत किया है कि किसी भी षड्यंत्र, प्रलोभन और जालसाजी का शिकार होने से बचें। यदि कोई इस तरह का प्रस्ताव किसी भी व्यक्ति से प्राप्त हो तो पुलिस भर्ती मैदान में मौजूद पुलिस अधीक्षक, जिला हमीरपुर के मोबाइल नंबर 7876916800 या मैदान में मौजूद अन्य किसी भी पुलिस अधिकारी से संपर्क करके भी सूचित कर सकते हैं।