अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनेश ने किक बॉक्सिंग में जीता सिल्वर और ब्रांज मेडल
अतंरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनेश ठाकुर ने दिल्ली में आयोजित हुई वाको इंडिया इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है। सुनेश ठाकुर हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत करोट के बढ़ई गांव के निवासी हैं और आर्मी में स्पोट्र्स कोटे से भर्ती हुए थे। आर्मी में सुनेश ठाकुर ने किक बॉक्सिंग खेल को चुना और नेशनल में 6 और इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 4 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। उन्होंने अभी तक कुल 21 मेडल अपने नाम किए हैं। सुनेश ठाकुर ने दिल्ली में वाको इंडिया इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 94 प्लस कैटागिरी में भाग लिया, जिसमें 6 देशों के खिलाडिय़ों के साथ मुकाबल हुआ। इंटरनेशनल खिलाड़ी सुनेश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने लाइट कंटेक्ट में सिल्वर और प्वाइंट फाइट में ब्रांज मेडल हासिल किया है। इससे उनके गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि इस इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 11 देशों के खिलाड़ी भाग लेने आए थे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इटली और साउथ कोरिया में होने जा रहे किक बॉक्सिंग विश्वकप में भाग लेंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर, कुल्लू और हमीरपुर से तीन ही खिलाड़ी इंटरनेशनल लेबल पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में किक बॉक्सिंग को सातवें नंबर स्थान मिला है और आने वाले समय में इस खेल में कई खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल में अभी इस खेल के प्रति बहुत कम रुचि है और इस खेल को आगे ले जाने के लिए वे हमीरपुर में अकादमी खोलेंगे। उन्होंने बताया कि वे मार्च माह में आर्मी से रिटायरमेंट ले रहे हैं, उसके बाद हमीरपुर में अकादमी खोलेंगे और युवाओं को ट्रेंड करेंगे। इसके अलावा वह प्रदेश सरकार से भी इस खेल को प्रमोट करने का आग्रह करेंगे, जिससे प्रदेश के युवाओं में इस खेल के प्रति रुचि बढ़े। इस खेल के प्रति दूसरे राज्यों में खिलाडिय़ों को बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैं जो हिमाचल के खिलाडिय़ों को नहीं मिल रही हैं।