नगरोटा बगवां मंडल के प्रांगण में एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन,विभिन्न मुद्दों पर की ऊपर चर्चा
आज दिनांक 28.10.2024 को ज्वाइंट फ्रंट के बुलाने पर पर एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन भोजन अवकाश में नगरोटा बगवां मंडल के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न मुद्दों के ऊपर चर्चा की गई तथा हिमाचल सरकार से मांग की गई कि जो 51 पोस्ट बिजली बोर्ड में खत्म की है उन्हें दोबारा बहाल किया जाए तथा आउटसोर्स पर तैनात 81 ड्राइवर की सेवाएं बहाल की जाएं तथा आउटसोर्स पर रखे गए कर्मचारियों के लिए कोई स्थाई नीति बनाई जाए बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन शीघ्र अति शीघ्र लागू की जाए इसे बिजली बोर्ड में लागू न करने पर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है इसके साथ बिजली बोर्ड में लगभग 1030 पद टेक्निकल स्टाफ के स्वीकृत पड़े हैं उनकी जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए तथा बिजली बोर्ड में वर्तमान ढांचे से कोई भी छेड़छाड़ ना की जाए ज्वाइंट फ्रंट मांग करता है कि जो समझौता 2010 में बिजली बोर्ड का सरकार के साथ हुआ था उसमें किसी भी प्रकार की छेड़खानी ना हो तथा बिजली बोर्ड की संपत्तियों को दूसरे उपक्रमों में ट्रांसफर ना किया जाए 2016 से पेंडिंग पड़े कर्मचारियों के वित्तीय लाभ की अदायगी जल्दी से जल्दी की जाए सेवानिवृत कर्मचारियों के ग्रेच्युटी लीव इन कैशमेंट और अन्य वित्तीय लाभों की अदायगी जल्दी से जल्दी की जाए इस मौके पर सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसमें विशेष रूप से आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारी वरिष्ठ अधिकारी और पेंशनर भारी संख्या में मौजूद रहे इसमें नगरोटा के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता श्री कमल जी केंद्रीय कार्यकारिणी से श्री विनोद जी अकाउंटेंट सतपाल जी इंजीनियर नितिन जी अमित जी अनिल सैनी जी विक्की जी सुंदर कपूर जी शुभम सूद जी शमशेर जी विधि जी केवल कौशल जी विजय जी सुशील जी मैडम सुराणा वालिया जी मैडम संतोष जी मैडम कमल जी इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे