सांसद खेल महाकुंभ 3.0 कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के छिंज मैदान नजदीक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा गाँव में आज हमीरपुर लोकसभा के सांसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन और नेतृत्व में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट में लगभग 10 टीमें भाग ले रही है। इस कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने किया। आज का पहले मैच नंगल जरियाला और कलोह के बीच खेला गया। जिसमें कलोह ने नंगल जरियाला की टीम को हराया। उदघाट्न समारोह में पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने सांसद अनुराग ठाकुर की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने बताया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं को मोबाइल और नशे जैसी बुराईयों से भी दूर रखते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से टीम भावना और अनुशासन सीखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर के निजी सचिव अनुपम लखनपाल, गगरेट मंडल अध्यक्ष नितिन ठाकुर, दौलतपुर मंडल अध्यक्ष अजय ठाकुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुदेश ठाकुर, सन्नी पटियाल, लक्ष्मी जरियाल, तरसेम लाल, नरेंद्र परमार, नवीन धीमान, अतुल शर्मा, बीडीसी वाइस चेयरमैन प्रिंस जसवाल और किरण देवी आदि उपस्थित रहे।