सुंदरनगर के डीनक डुगराई क्षेत्र में धूमधाम से मनी ईद, समाज के नेताओं ने पेश की भाईचारे की मिसाल
सुंदरनगर के साथ लगते डीनक डुगराई क्षेत्र में ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद हिमाचल प्रदेश के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही व अल्पसंख्यक समाज के प्रदेश संयोजक सन्नी इपन, अनुसूचित जाति विभाग सराज के अध्यक्ष खूबेराम चौहान, सरदार भगवंत सिंह ने शिरकत कर मुस्लिम समुदाय के साथ ईद की मुबारकबाद देकर सेमियां खाई। चमन राही ने कहा कि डीनक क्षेत्र में विदेशों से बहुत सा पैसा आता है, मुस्लिम समुदाय के बहुत से लोग विदेशों में रहते हैं और यहां अपने सगे संबंधियों को पैसा भेजते रहते हैं। इस मौके पर चमन राही ने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय को फल भेंट किए और अमन चैन की दुआ मांगी।