रोगी कल्याण समिति धुसाड़ा का बजट पारित
उपमंडल अंब के तहत पड़ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुसाड़ा में शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मुख्य रूप से शिरकत की। इस बैठक की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी अंब डॉ. राजीव गर्ग ने की। इस बैठक में गत आय व्यय की पुष्टि की गई व सत्र 2024-25 के लिए बजट पर चर्चा की गई। रोगी कल्याण समिति में यह निर्णय लिया गया कि इस केंद्र में रोगियों की लिए जरूरी सामान का क्रय किया जाएगा। इस बैठक में 792000 रुपए का बजट पारित किया गया। इस मौके पर एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें अस्पताल में ही मरीजों के खून के सभी टेस्ट करने की मशीनों को खरीदने की बात कही गई। इस प्रस्ताव को देखते हुए विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी ही सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी। ग्रामीणों ने इस मौके पर मांग की और कहा कि इस अस्पताल की सेवाएं 24 घंटे शुरू की जाएं ताकि आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर न जाना पड़े। इस पर विधायक ने कहा कि अभी कुछ ही दिनों में इसे अपग्रेड कर के 24 घंटे सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर धुसाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विकास, ब्लॉक सुपङ्क्षरटेंडेंट भूपेंद्र, डॉ. राजेश शर्मा, फार्मासिस्ट शिखा, एसडीएम सचिन शर्मा, तहसीलदार प्रेम धीमान, एसडीओ पीडब्ल्यू डी भानु ओहरी, रोगी कल्याण समिति के सदस्य नीरू बाला, जसवीर कौर (जस्सी), अजय कुमार (राणू), सतीश कुमार व ग्राम पंचायत प्रधान नीरू बाला, निशा, कुंता, हरदीप बाहड़ा, शुकलांबर दत्त शर्मा, विशाल लठ, कृष्ण लठ, मांगे शाह, मनदीप सिंह, शमशेर मोहम्मद व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।