आवारा कुत्तों ने मार डाली दो बतखे ऐतिहासिक रानी ताल में
शहर के ऐतिहासिक रानी ताल बाग़ में आतंक फैला रहे आवारा कुत्तों के हमले में यहां पाली जा रही बतखों में एक दिन में दो बताखें उनकी भेंट चढ़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार आवारा कुत्तों के झुंड ने इनको नोंच डाला। कुत्तों के हमले का एक मादा बत्तख भी शिकार बनी जो आने वाले कुछ दिनों में अंडे देने वाली थी।
जानकारी के अनुसार कुतों ने पहले हमला बीते दिन तड़के किया जब एक बतख को मार कर हजम कर लिया। दूसरी बार रात्रि 11 बजे के बाद इन कुतों ने फिर एक बतख पर हमला किया जिसकी मौत हो गई।
इस मामले में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि इस घटना की जांच होगी। बाग़ में तैनात कर्मचारियों से जवाब तलबी की जाएगी ।