विस अध्यक्ष कुलदीप ने डीएसपी ऑफिस चुवाड़ी का किया शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 2 जनवरी को पुलिस थाना सिंहुता व उपपुलिस अधीक्षक कार्यालय चुवाड़ी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी सिंहुता को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करना इस क्षेत्र के लोगों की चिरलंबित मांग थी जिसके लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही इस पर आवश्यक कार्रवाई शुरू करते हुए इसी वित्त वर्ष के दौरान न केवल सिंहुता पुलिस चौकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत किया, बल्कि चुवाड़ी को डीएसपी कार्यालय की सौगात भी दी। इसके अलावा हटली में पुलिस चौकी को भी प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित कर दिया गया है जिसे अतिशीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां पूर्व में पुलिस चौकी सिंहुता में विभिन्न वर्गों के 32 पद स्वीकृत थे वहीं पुलिस थाना बनने के पश्चात यहां पर 44 पद सृजित होंगे। इसके अलावा चुवाड़ी में डीएसपी कार्यालय खुलने से वहां पर डीएसपी के अलावा लगभग पांच अन्य पद भी सृजित होंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के मध्य नजर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करना परम आवश्यक है तथा इसी के मध्य नजर समूचे प्रदेश सहित भटियात विधानसभा क्षेत्र में भी कानून व्यवस्था में सुधार करने के दृष्टिगत पुलिस विभाग को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस क्षेत्र में पुलिस विभाग का सुदृढ़ीकरण भविष्य में कारगर साबित होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही चुवाड़ी तथा सिंहुता में मिनी सचिवालय भवनों का निर्माण शुरू किया जाएगा ताकि इन दोनों स्थानों पर सभी विभागों के कार्यालयों को एक ही छत के नीचे स्थापित कर क्षेत्र के लोगों को लाभांवित किया जा सके। वहीं, जोत क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इससे पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत स्वागत करते हुए सिंहुता में पुलिस चौकी को स्तरोन्नत कर पुलिस थाना बनाने तथा उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी में डीएसपी कार्यालय आरंभ करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।