राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज के गेट पर गड्ढा बना खतरा, हादसे की आशंका
राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज के गेट पर प्रवेश करते ही सीवरेज की जाली के पास बड़ा गड्ढा हादसे को न्योता दे रहा है। यह गड्ढा न केवल मरीजों और उनके परिजनों के लिए खतरा बना हुआ है, बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए भी बड़ा जोखिम साबित हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति अनजाने में इस गड्ढे में गिर जाए, तो उसे गंभीर चोट आ सकती है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि गड्ढा काफी समय से यहां मौजूद है, लेकिन इसे भरने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह गड्ढा और भी ज्यादा खतरनाक है। अचानक पैर फिसलने या गड्ढे में टांग फंसने से पैर टूटने जैसी गंभीर चोट लग सकती हैं। अस्पताल में आने वाले लोगों और स्थानीय निवासियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग की है कि इस खड्डे को जल्द से जल्द भरा जाए। उनका कहना है कि अगर समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया, तो यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसी स्थिति में इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह पीडब्ल्यूडी विभाग पर होगी। मरीजों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि अस्पताल परिसर और इसके आसपास की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। गड्ढों जैसी समस्याओं को तुरंत हल करने की जरूरत है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग से इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।