पीडब्ल्यूडी मंत्री भाजपा सरकार की योजनाओं पर अपनी पट्टिका लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं : राकेश जम्वाल
भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जम्वाल ने प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह मंत्री जनता को ठगने और विकास का झूठा दिखावा करने में माहिर हो चुके हैं। भाजपा सरकार के दौरान स्वीकृत और पूर्ण हुए कार्यों पर दोबारा शिलान्यास और उद्घाटन की नौटंकी कर, अपनी झूठी वाहवाही लूटने में लगे हैं। राज्यस्तरीय देवता मेले के अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने अपने समर्थकों सहित देवता कमरुनाग व देवता माहुनाग सहित सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए देवी-देवताओं से प्रार्थना की कि हिमाचल प्रदेश पर सदैव उनकी कृपा बनी रहे। राकेश जम्वाल ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह सोशल मीडिया पर विकास के फर्जी सपने दिखा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि उनकी सरकार के पास विकास के नाम पर गिनाने लायक कुछ भी नहीं है। पीडब्ल्यूडी मंत्री के सुंदरनगर दौरे को उन्होंने पूरी तरह से तमाशा करार देते हुए कहा कि यह दौरा सिर्फ भाजपा सरकार के कामों पर अपनी गिद्ध दृष्टि जमाने और दोबारा फीता काटने की घटिया राजनीति का हिस्सा था।