बनीखेत के ज्यादातर हैंडपंप बने शोपीस, विभाग बना मूकदर्शक
विकास खंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनीखेत के ज्यादातर हैंड पंप इन दोनों मात्र शोपीस ही बने नजर आ रहे हैं जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मुख्य बाजार बनीखेत में लगा हैंड पंप बीते कई दिनों से खराब पड़ा है जिसको लेकर स्थानीय व्यापारियों ने उपमंडल कार्यालय जल शक्ति विभाग बनीखेत में शिकायत भी दर्ज करवाई किंतु इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो, वहीं इस बारे में जब सहायक अभियंता से बात की गई तो उन्होंने सारे मामले पर पल्ला झाडऩे हुए कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया जिसको लेकर स्थानीय लोगों तथा व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। इस सारे मामले को लेकर व्यापार मंडल बनीखेत के प्रधान संजीव ठाकुर ने जल शक्ति विभाग से खराब पड़े हैंडपंपों को जल्द से जल्द ठीक करने का आग्रह किया है उन्होंने कहा है कि अगर जल्द इन खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक ना किया गया तो तमाम व्यापार मंडल बनीखेत के व्यापारी जल शक्ति विभागउपमंडल कार्यालय बनीखेत का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता का इन खराब नलको को लेकर कोई प्रतिक्रिया न देना दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे लापरवाह अधिकारियों की वजह से जल शक्ति विभाग बदनाम है। स्थानीय लोगों ने मुकेश अग्निहोत्री से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है तथा मौजूदा सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द क्षेत्र के खराब पड़े तमाम हैंडपंपों को ठीक करवाया जाए ताकि लोगों के समक्ष आ रही पीने की पानी की समस्या का कुछ हल हो सके, क्योंकि क्षेत्र में बारिश न होने की वजह से धीरे-धीरे पेयजल संकट गहरा था जा रहा है और आगे गर्मियां शुरू होने वाली हैं अगर हैंडपंप ठीक रहेंगे तो कुछ न कुछ पेयजल आपूर्ति सेवा के लिए कहीं न कहीं यही कारगर सिद्ध होंगे।