विधायक रणजीत ने सड़क के निर्माण कार्य पर उठाए सवाल
सुजानपुर विधानसभा के अंतर्गत बनने वाली एक सड़क का विधायक कैप्टन रणजीत ङ्क्षसह ने निरीक्षण किया तथा उसमें किए जा रहे निर्माण कार्य पर सवाल उठाए। विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने बताया कि जब वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे, तो पुरुली पंचायत के अंतर्गत बनने वाली सड़क पर पहुंचे तो उन्हें लगा कि जिस तरह कार्य होना चाहिए, वैसा नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में मिट्टी डाली जा रही है। इसके इलावा सड़क की निगरानी के लिए मात्र बेलदार वहां मौजूद है, जिस पर उन्होंने तुरंत एसडीओ को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे एसडीओ को उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क के निर्माण के समय टेक्निकल व्यक्ति का होना जरूरी है। उन्होंने कहा की कोताही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं ही जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बहां बुलाकर गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए तथा नियमित रूप से निर्माण कार्य की जांच करने को कहा। इसके अलावा विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने क्षेत्र के दो स्कूलों में औचक निरीक्षण के लिए भी अचानक पहुंच गए। कैप्टन रणजीत सिंह सोमवार को सुबह स्कूलों में भवन का निरीक्षण किया तथा आश्वासन दिया कि स्कूलों में जो भी कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। एक स्कूल में विधायक 9.30 बजे जबकि दूसरे स्कूल में 10.15 बजे पहुंच गए। उन्होंने पाया कि कुछ क्लासेस में स्टूडेंट्स बैठे हैं, जबकि टीचर्स नहीं हैं और बच्चे बिना टीचर्स के खाली बैठे हैं। उन्होंने संज्ञान लेते हुए संबंधित प्रिंसिपल को निर्देश दिए कि अगर कोई अध्यापक छुट्टी पर हो या किसी डेपुटेशन पर गया हो तो किसी अन्य टीचर्स की ड्यूटी उसे क्लास में लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब वार्षिक परीक्षा में मात्र एक महीना शेष रह गया है। बच्चों की पढ़ाई में कोई भी कोताही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद वह लोगों से मिले, जिन्होंने अपनी मांगों को रखा। उन्होंने उन्हें शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।