गर्मियों से पहले ही जाखड़ी वासी पेयजल को तरसे
उपतहसील कोटला की पंचायत जोल के जाखड़ी वार्ड में पानी की समस्या को हल करने में विभाग अब तक नाकाम रहा है। आपको बता दें कि कोटला की पिछड़ी पंचायत जोल की एससी/एसटी बस्ती जाखड़ी में पानी की समस्या पिछले दो माह से लगातार बनी हुई है। इससे बस्ती के बाशिंदे पीने के पानी को लेकर बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं, जबकि मामले के सबंध में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को दूरभाष पर इस समस्या को लेकर कई बार गुहार लगाने पर भी न ही पीने पानी की समस्या का कोई हल हुआ है और न कोई विभागीय कर्मचारी/ अधिकारी मौके पर समस्या के हल हेतु निरीक्षण के लिए आया है। वहीं पंचायत प्रधान तृप्ता देवी, उपप्रधान अजीत सिंह, पूर्व बीडीसी अशोक कुमार, सरला देवी, रंजना देवी, रोशन लाल, तेज राम, अलका देवी, विधि चंद आदि ने कहा कि जाखड़ी वार्ड अति पिछड़ा गांव है। इस बस्ती में पीने के पानी का एक मात्र स्रोत विभागीय आपूर्ति बंद होने से एससी/एसटी बस्ती के बाशिंदों को दूर दराज पीने के पानी के लिए जाना पड़ता ह, जबकि शौचालय आदि में पानी एवं नहाने के लिए पानी मुहैया न होने से एससी/एसटी बस्ती के बाशिंदों को नारकीय जिंदगी जीने के लिए विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तो गर्मियां अपने चरम पर भी नहीं पहुंची, फिर भी पानी की समस्या से परेशान हैं तो गर्मियों में क्या हाल होगा। उन्होंने जलशक्ति विभाग के मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कृषि व पशुपालन मंत्री व विधायक ज्वाली प्रोफेसर चंद्र कुमार, जलशक्ति उपमंडल कोटला के अधिकारियों से मांग की है कि अतिशीघ्र जाखड़ी वार्ड के पीने के पानी की समस्या के लिए मौके पर निरीक्षण कर पेयजल अपूर्ति को सुचारु रूप से बहाल करने संबंधी पग उठाएं, ताकि जाखड़ी वार्ड के वाशिंदों को पीने का पानी सुचारु रूप से मिल सके।
क्या कहते हैं विभाग के सहायक अभियंता
जलशक्ति उपमंडल के सहायक अभियंता हरजिंद्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैंने अभी ज्वाइन किया है। आपके माध्यम से जानकारी मिली है। जल्द ही मौके का निरीक्षण कर समस्या का हल कर दिया जाएगा।