होली फेथ स्कूल पठियार के छात्र राहुल ने पास की जेई मेन्स परीक्षा
होली फेथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठियार के छात्र राहुल निवासी कुंवारी पुत्र संजय कुमार ने जेई मेन्स की परीक्षा 96 परसेंटाइल में उत्तीर्ण की। राहुल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता तथा अपने अध्यापकों को दिया। राहुल ने इस उपलब्धि को अपनी कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास तथा बिना किसी कोचिंग से प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक दीपक सूद तथा प्रधानाचार्या शशि सूद ने राहुल को मिठाई खिलाकर बधाई दी और भविष्य में कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा भी दी। बाकी बच्चों को भी राहुल की तरह आगे बढऩे की प्रेरणा दी तथा राहुल के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।