वॉलीबॉल व कबड्डी में कन्या स्कूल, खो-खो में चौंतड़ा स्कूल बने विजेता
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयोजित वॉलीबॉल महिला वर्ग में पीएम श्री राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर विजेता तथा राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर की टीम उप विजेता रही। महिला कबड्डी स्पर्धा में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की ए टीम विजेता तथा बी टीम उपविजेता बनीं।