फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि, क्षत्रिय संघ सुंदरनगर ने दी श्रद्धांजलि
फिल्म अभिनेता एवं निर्माता मनोज कुमार जो भारत कुमार के नाम से भी विश्व विख्यात थे के आकस्मिक हुए निधन से देश एवं विदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। क्षत्रिय संघ सुंदरनगर ने दिवंगत मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है वहीं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।संघ के संस्थापक सदस्य कृष्ण चंद्र महादेविया जो नाटक मंडली कृष्णा क्लब महादेव के प्रमुख भी रहे हैं ने फिल्म अभिनेता मनोज कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कई- कई फ़िल्म अवार्ड प्राप्त मनोज कुमार खासकर देशभक्तिपूर्ण फिल्मों के लिए जाने जाते थे जो देशभक्ति पूर्ण गीतों में जोश भरते रहे और टैक्स फ्री फिल्म उपकार का गीत 'मेरी देश की धरती सोना उगले;उगले हीरे मोती....भुलाए नहीं भूलता। मनोज कुमार जैसे महान अदाकार यादों में सदैव जिन्दा रहेंगे।