इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निकल कॉलेजों के कायाकल्प की तैयार
हिमाचल प्रदेश में राज्य इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निकल कॉलेज के कायाकल्प की तैयारी चल रही है। नए डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी की नई तकनीक के साथ आगे बढऩे का निर्णय लिया है। बाकायदा, राज्य सरकार ने इस दिशा में कई बड़े कदम उठाए हैं और कई दूसरी नवीन तकनीक अपनाने का प्रयास या जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सरकार ने हाल ही में कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस का नया डिग्री कोर्स, शिमला जिले के प्रगतिनगर में अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स, मंडी के राजकीय पॉलिटेक्निक सुंदरनगर में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग) का डिप्लोमा कोर्स शुरू करने को स्वीकृति प्रदान की है।
डाटा विश्लेषण करना होगा आसान
इस क्षेत्र में युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के अपार अवसर उपलब्ध और प्रशिक्षित युवा नवाचार के माध्यम से समाज में सार्थक योगदान प्रदान करेंगे। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को डाटा का विश्लेषण करने और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित निर्णय लेने संबंधी ज्ञान प्रदान करने में सहायक साबित होंगे।