डीएवी पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर ने कायम की उत्कृष्टता, वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
जोगिंद्रनगर शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल जोगिंद्रनगर का सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय ठाकुर ने इस शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उत्कृष्ट परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है। परीक्षा परिणाम दो चरणों में घोषित किए गए। पहले चरण में 26 मार्च को नर्सरी से दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जबकि 29 मार्च को तीसरी, पांचवीं, आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया। प्रधानाचार्य ठाकुर ने कहा कि वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस न केवल एक वर्ष की मेहनत का निष्कर्ष है, बल्कि यह शैक्षिक यात्रा में नई उपलब्धियों की शुरुआत का संकेत भी देता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों के भविष्य को संवारने में विद्यालय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। उन्होंने कहा कि हर बच्चा अद्वितीय होता है, और उसकी क्षमता को पहचानना व निखारना माता-पिता और शिक्षकों की साझा जिम्मेदारी है। अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे बच्चों की पढ़ाई में रुचि लें और उनके मार्गदर्शन के लिए समय निकालें। विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।