हिमाचल में तीन हेलिपोर्ट बनाने का रास्ता साफ
हिमाचल में प्रस्तावित तीन हेलिपोर्ट बनाने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र ने प्रथम चरण की मंजूरी प्रदान कर दी है। ये हेलिपोर्ट चंबा के होली और पांगी व कुल्लू जिले के मनाली में ग्रीन टैक्स बैरियर के पास बनेंगे। बता दें कि राज्य में हेलिपोर्ट के निर्माण में तेजी लाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य में कोई देरी न हो और सभी आवश्यक औपचारिकताएं, विशेष रूप से वन मंजूरी की प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण की जाए। राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के उद्देश्य से हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए हेलिपोर्ट के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे बेहतर पर्यटन बुनियादी ढांचे से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे।
स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर जोर
राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए हेलिपोर्ट परियोजनाओं को प्राथमिकता दे रही है। इस पहल से न केवल परिवहन सुविधाओं का विकास होगा, बल्कि पर्यटन क्षेत्र और स्थानीय अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
16 और हेलिपोर्ट बनाने की योजना तैयार
मुख्यमंत्री सुक्खू के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों और जनजातीय क्षेत्रों में 16 हेलिपोर्ट बनाकर हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार पर्यटन के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और आगंतुकों के लिए सुविधाओं में सुधार पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके अलावा कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार कार्य में तेजी लाई गई है और भुंतर हवाई अड्डे का विस्तार करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इन प्रयासों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक प्रदेश में अपने पसंदीदा गंतव्यों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।