मोड़ पर लगाए जाएं चेतावनी पट्टे
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि सोलन में वित्त वर्ष 2024-25 में सड़क दुर्घटनाओं के स्तर में 2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। मनमोहन शर्मा सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आना सड़क सुरक्षा उपायों के बेहतर क्रियान्वयन का परिणाम है। उन्होंने शिक्षा विभाग को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक करने तथा स्कूली बच्चों द्वारा इस संबंध में जागरूकता रैलियां निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को दुर्घटना संभावित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर, गति दर्शाने वाले सूचना पट्ट तथा मोड़ों पर चेतावनी पट्ट लगाने के निर्देश दिए। विभिन्न मार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उचित सूचना पट्ट स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि चालकों एवं अन्य को इस दिशा में जानकारी मिल सके। उन्होंने सभी एसडीएम, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और पुलिस विभाग को 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों द्वारा वाहन चालन का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण चालकों द्वारा मदिरा सेवन भी है। इसके लिए आवश्यक है कि पुलिस विभाग एलको सैंसर का अधिक प्रयोग करें। मनमोहन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को स्कूली बसों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आगामी वर्ष के लिए सड़क सुरक्षा की योजना बनाकर समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि बजट का उचित प्रावधान किया जा सके। डीसी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में सड़क सुरक्षा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 66 लाख रुपए, शिक्षा विभाग द्वारा 14.40 लाख रुपए तथा हिमाचल पथ परिवहन विभाग द्वारा लगभग 8 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मनमोहन शर्मा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में उचित निर्देश जारी किए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन सुरेंद्र ठाकुर ने बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में विभाग द्वारा अपनाए जा रहे उपायों और अन्य विषयों पर विस्तृत नकारी प्रदान की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार चंदेल, एसडीएम सोलन डॉ. पूनम बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता रवि भट्टी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा गोपाल चौहान, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण के अलोक शरण, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में संलग्न ऐरिफ कंपनी के अविनाश दुबे एवं सुशील अरोड़ा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।