लावारिस पशु बन रहे सड़क हादसों का सबब
नगर परिषद घुमारवीं और इसके आसपास के क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा जो लावारिस पशुओं के आतंक से मुक्त हो। शहर में लावारिस पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सड़कों पर यह लावारिस पशु हादसों का कारण बन रहे हैं। मुख्य सड़कें हो या फिर बाजार हर जगह पशुओं के झुंड नजर आने से यातायात व्यवस्था तो बिगड़ ही रही है, सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। साथ ही लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। यह लावारिस पशु नगर परिषद तथा आसपास के क्षेत्र तक राष्ट्रीय उच्चमार्ग शिमला मटौर पर एक जगह से दूसरी जगह भटकते रहते हैं जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में विशेष रूप से गांधी चौक, दकडी चौक और अबढ़ानिघाट में पशुओं के झुंड बैठे रहते हैं। ऐसे में स्कूल जाने वाले नौनिहालों को स्कूल ले जाना एक बड़ी समस्या बन गया है। लावारिस पशु सड़कों पर खुलेआम घूम रहे हैं और कई बार हादसों का सबब बन चुके हैं। लावारिस पशुओं के झुंड एनएच और फोरलेन पर कहीं भी देखे जा सकते हैं। इसी प्रकार घुमारवीं शहर में भी चाहे कुठेड़ा रोड हो या फिर हमीरपुर रोड हर जगह लावारिस पशुओं का साम्राज्य कायम है। वहीं रात के समय सड़कों पर डेरा जमाए बैठे पशुओं के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। बड़े वाहनों की टक्कर से कई बार पशुओं की जान भी जा चुकी है। चिंतनीय पहलू यह है कि लावारिस पशु रात के समय किसानों की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिस कारण ज्यादातर इलाकों में लोगों ने खेतीबाड़ी छोड़ दूसरे व्यवसायों की ओर पलायन कर लिया है। लावारिस पशु किसानों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। विडंबना यह है कि पशुओं के आतंक से ज्यादातर क्षेत्रों में किसानों ने खेतीबाड़ी से किनारा कर लिया है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग और फोरलेन पर बढ़ती लावारिस पशुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। हालांकि नगर परिषद व एसडीएम घुमारवीं के सहयोग से ऐसे लावारिस पशुओं को चिन्हित भी किया गया था जो लोगों के लिए नुकसान पहुंचाने वाले हैं। ऐसे पशुओं को नगर परिषद द्वारा नालागढ़ गोसदन में भेजा गया था, लेकिन अब बेसहारा पशुओं को नालागढ़ स्तिथ गोसदन भेजने की योजना भी ठंडे बस्ते में पड़ गई है।
समाधान के लिए उठाए जा रहे उचित कदम : रीता
उधर नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन के सहयोग से इस समस्या के समाधान के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम उठा रही है।