हर गांव में बनीं गोशालाएं मात्र 'शोपीस'
कृषि एवं पशुपालन मंत्री के जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस हेतु चंबा प्रवास के दौरान प्रेरणादा इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष ने मंत्री प्रो. चंद्र कुमार से गोवंश, आवारा कुत्तों, जंगली जानवरों को लेकर कुछ सवाल पूछे जिनके उत्तर देने की बजाय मंत्री महोदय उन प्रश्नों के जवाबों से पल्ला झाडऩे हुए नजर आए। अध्यक्ष दीपक भाटिया ने मंत्री महोदय से तमाम उपमंडलों तथा चंबा शहर में लावारिस घूम रहे और ठंड का शिकार होकर मर रहे गोवंशों को लेकर प्रश्न के उत्तर मांगे तो बातों को गोल-गोल घूमाते नजर आए। बता दें जहां गत सरकार ने लाखों रुपए की धनराशि खर्च करके गांव-गांव में गोशालाओं का निर्माण करवाया था किंतु मौजूदा सरकार के लिए यह मात्र शोपीस ही हैं जिनको लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर दिखाई नहीं दे रही है जहां एक और धार्मिक संगठन तथा गौरक्षक इन गोवंशों को लेकर समय-समय पर आवाज बुलंद करते हैं किंतु गोवंशों को लेकर सरकार जरा भी गंभीरता दिखाती नजर नहीं आ रही है। तो वहीं आवारा कुत्तों से भी जिला वासी परेशान हैं अचानक से इनकी तादाद में हुआ इजफा आज हर किसी के लिए सर दर्द बना हुआ है। जहां आवारा कुत्तों की काटने के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं कहीं न कहीं रेबीज जैसे जानलेवा रोगों का भी खतरा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।