कुष्ठ रोग को खत्म करने के लिए हर नागरिक का जागरूक होना जरूरी
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस का आयोजन किया गया जिस की अध्य्क्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ. विपन ठाकुर ने की। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की छात्रों ने भी भाग लिया। छात्रों के लिए इस अवसर पर लेपरोसी से जुड़ी जानकरी के पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस भारद्वाज ने बताया की देश में इस बीमारी को खत्म करने के लिए हर व्यक्ति को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना होगा।