हमीरपुर में युवाओं के लिए बनेंगे खेल मैदान
खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को आधुनिक खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमीरपुर जिले में मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत नए खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों और पंचायतों को 1515 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है, ताकि खेल मैदानों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके और क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढऩे के अवसर मिलें। युवाओं को खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल : जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर ने इस योजना के तहत खेल मैदानों के विकास की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस बार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगल बैरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्याड़ और बस्सी पंचायत को इस योजना के तहत चयनित किया गया है। इन सभी स्थानों पर खेल मैदान के निर्माण के लिए 15-15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। विभाग जल्द ही इस राशि को संबंधित स्कूलों और पंचायतों के खातों में हस्तांतरित करेगा, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके।
खेल विभाग हर साल कर रहा नए मैदानों का निर्माण
युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर लगातार खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। हर वर्ष विभिन्न स्कूलों और पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा खेल गतिविधियों में शामिल हो सकें। जिला खेल अधिकारी पूर्ण सिंह कटोच ने बताया कि इस साल चार स्थानों पर खेल मैदानों के निर्माण के लिए 15-15 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि इन मैदानों के बनने से न केवल स्कूलों के विद्यार्थियों को बल्कि पूरे क्षेत्र के युवाओं को खेल सुविधाएं मिलेंगी। इससे न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी तैयार हो सकेंगे।
क्रिकेट, हॉकी और फुटबाल के लिए मिलेगा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर
इन खेल मैदानों के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न खेलों में अपने कौशल को निखारने का बेहतरीन अवसर मिलेगा। इन मैदानों को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि क्रिकेट, हॉकी और फुटबाल जैसे प्रमुख खेलों का आयोजन किया जा सके। इससे स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं को बढ़ावा मिलेगा और प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का मौका मिलेगा।
खेलों को मिलेगा नया आयाम
यह योजना हमीरपुर जिले में खेल संस्कृति को और मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी। जिला प्रशासन और खेल विभाग की यह पहल सफल होती नजर आ रही है, जिससे हमीरपुर जिला जल्द ही खेल गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र बन सकता है।