2 किलो 950 ग्राम चरस सहित कार में सवार दो को किया गिरफ्तार
पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आज नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत डिफेंस रोड पर नारकोटिक्स सेल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगे हुआ था जिसके तहत कार नंबर एचपी 01 के 5700 हुंडई एक्सेंट को जब रोका गया तब कार की तलाशी के दौरान उसमें से 2 किलो 950 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई पकड़े गए आरोपों की पहचान राजकुमार सुपुत्र मूलचंद निवासी गांव धमेंर तहसील पदर जिला मंडी तथा रूपलाल पुत्र बुद्धाराम निवासी कडोग तहसील पदर जिला मंडी के तौर पर की गई है ।दोनों आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम 20 ,25, 29 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।इसकी पुष्टि करते हुए ए एसपी नूरपुर धर्मचंद वर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा