डॉ. शशि दत्त शर्मा ने संभाला सीएमओ बिलासपुर का पदभार
डॉ. शशि दत्त शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर का कार्यभार संभाला है। बिलासपुर में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करना अपनी प्रथम प्राथमिकता बताई है। इससे पहले वह मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। करीब एक दशक से अधिक समय तक डॉ. शशि शर्मा ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अपनी सेवाएं बतौर नेत्र रोग विशेषज्ञ के तौर पर दी हैं। इसके अलावा बतौर चिकित्सा अधीक्षक भी कार्य कर चुके हैं। अब इन्हें बिलासपुर जिला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि इससे पहले बिलासपुर में डॉ. प्रवीण कुमार चौधरी थे। उन्हें बिलासपुर के बाद हमीरपुर का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। लंबे समय से डॉ. प्रवीण कुमार बिलासपुर का भी कार्यभार देख रहे थे। अब चौधरी को हमीरपुर जिला में बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है।