चैंपियन खिलाड़ी मानसी का स्कूल पहुंचने पर होगा जोरदार स्वागत: जीवन मोदगिल
उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने बताया कि हमारे स्कूल की छात्रा मानसी राणा ने जहां शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया है, वहीं स्काउट एवं गाइड की जिला डीओसी मेडम सोनू कुमारी की अध्यक्षता में राज्यपाल पुरस्कार सहित अंतरराष्ट्रीय कल्चरल जंबूरी एक्टिविटीज के साथ साथ थ्रो बाल में पांच बार हिमाचल की टीम का नेतृत्व कर स्कूल माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मानसी राणा ने हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के वाटर स्पोट्र्स सेंटर पौंग डैम में हिमाचल प्रदेश वाटर स्पोट्र्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, राज्य महासचिव रितेश आहलुवालिया, सीनियर ट्रेनिंग अधिकारी राकेश वालिया, ट्रेनिंग अधिकारी व टीम मैनेजर श्याम लाल, ट्रेनिंग अधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में बढिय़ा प्रदर्शन कर नेशनल स्तर पर हुई ड्रैगन वोट एंव ट्रेडीशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो कि केरल के अल्पी में संपन्न हुई है, में बढिय़ा प्रदर्शन कर स्कूल माता-पिता क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया। जीवन मोदगिल ने बताया कि मानसी राणा स्कूल की एक होनहार छात्रा है। हमारे स्कूल, स्टाफ व क्षेत्र की जनता को इस बेटी पर नाज है। नेशनल ड्रैगन वोट एंव ट्रेडीशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता से वापस स्कूल पहुंचने पर मानसी राणा का जोरदार स्वागत किया जाएगा।