ऑनलाइन बुकिंग के 10 दिन बाद भी नहीं मिल रहा सिलेंडर
घुमारवीं शहर में करीब पिछले एक माह से रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई व्यवस्था अनियमित हो चुकी है। आलम यह है कि ऑनलाइन बुकिंग के बाद लोगों को दस दिनों के बाद भी एलपीजी सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है। होम डिलीवरी की सुविधा तो बिल्कुल ध्वस्त हो गई है। क्योंकि पिछले एक माह से शहर में सप्लाई नियमित नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गृहिणियों कहना है कि घर में रसोई गैस खत्म हो गई है। दस दिन पहले की गई बुकिंग का सिलेंडर भी उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा है। खाना बनाने के लिए महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग पड़ोसियों से सिलेंडर मांगकर काम चला रहे हैं तो कोई इंडक्शन पर खाना बना रहा है। बताते चले कि रसोई गैस की ऑनलाइन बुकिंग के बाद गैस एजेंसियों की मनमानी खत्म होने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को समय पर गैस की डिलीवरी होने लगी थी। इसके तहत कोई भी उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से सिलेंडर को कंपनी में बुक करा सकता है। इसके बाद उसे मैसेज प्राप्त होता है। इस मैसेज के बाद कंपनी से बिल जनरेट होने का मैसेज प्राप्त होता है। इसकी जानकारी संबंधित एजेंट को मिलती है, लेकिन कुछ समय तक राहत की सांस लेने के बाद एक बार फिर से वहीं स्थिति बन गई है। उपभोक्ता के घर तक एलपीजी सिलेंडर नहीं पहुंचता है।
लोगों ने कहा-गैस सिलेंडरों की हो रही कालाबाजारी
उपभोक्ता के सामने परेशानी यह है कि सप्लाई में देरी की समस्या को लेकर जब वह गैस एजेंसी पर जाते है तो उन्हें लेबर की कमी बता कर टाल दिया जाता है। वहीं उपभोक्ताओं का कहना है की घुमारवीं शहर में गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी जोरों पर है और पंजीकृत उपभोक्ताओं की जगह ब्लैक में गैस सिलेंडर लेने वालों को लगातार गैस उपलब्ध करवाई जा रही है।
ज्यादातर दुकानदार घरेलू सिलेंडर का कर रहे इस्तेमाल
बतातें चले कि पिछले सप्ताह खाद्य आपूर्ति विभाग की एक टीम ने घुमारवीं शहर में दुकानों में छापा मारा था तो टीम को ज्यादातर दुकानदार घरेलू सिलेंडर ही इस्तेमाल कर रहे थे और साथ ही ज्यादातर दुकानदारों के पास न गैस एजेंसी का कार्ड बना था और न ही उनके पास कोई रसीद थी। यहां तक कि कुछ दुकानदारों ने खुद माना था कि गैस एजेंसी उन्हें महंगे दामों पर बिना कार्ड के गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा देती है।
लोगों की समस्या का होगा हल : अरविंद
उधर गैस एजेंसी घुमारवीं के इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया कि लेबर की कमी के चलती उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर समय पर नही मिल रहे है। जल्द ही लोगों की समस्या का हल कर दिया जाएगा।