80 पोस्ट कोड के 1423 पदों का 31 तक मांगा ब्यौरा
हमीरपुर स्थित राज्य कर्मचारी चयन आयोग नई भर्तियों के लिए सेटअप तैयार करने में जुट गया है। ऑनलाइन एग्जाम के लिए जिस 'सी-डैक' एजेंसी को जिम्मा सौंपा गया है, उसे आयोग ने पत्र लिखकर एग्जाम का सेटअप कब तक तैयार होगा? कितने दिन लगेंगे, जवाब मांगा है। आयोग ने पुराने भंग किए गए आयोग के समय के पहले से लिए हुए 80 पोस्ट कोड के 1423 पदों को भरने के लिए जो आवेदन मौजूद हैं, उसकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को लेकर भी राज्य के तमाम विभागों को पत्र लिखकर वैकेंसी का ब्यौरा 31 जनवरी तक मांगा है। आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने 'अनंत ज्ञान' से विशेष बातचीत में बताया कि 'सी-डैक' जिस एजेंसी को जिम्मा सौंपा है, उस पर पूरा दारोमदार रहेगा कि वह एग्जाम से संबंधित सेटअप कितने दिनों में तैयार करेगी। जिन आवेदनों के तहत एग्जाम हो चुके थे, केवल रिजल्ट होल्ड थे, उन सभी को अब घोषित किया जा चुका है। पुराने हिसाब से केवल अब 80 पोस्ट कोड की प्रक्रिया शुरू होनी है, उसे पर संबंधित विभागों से वैकेंसी ब्यौरा मांगा गया है। अब आयोग पेपर सेट करने के मामले में अपने तौर पर काम नहीं करेगा। सारा काम 'एआई' के जरिए ही होगा, जिसे संबंधित सी-डैक एजेंसी ही करेगी।
सॉफ्टवेयर पोर्टल पर हो रहा काम
नई भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगने को लेकर मुक्मल तौर पर काम जारी है। इसके लिए लिंक से संबंधित सॉफ्टवेयर पोर्टल को तैयार करने की खातिर इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन को काम सौंपा है। कितने दिनों में यह मुक्मल हो जाएगा, यह उस पर ही निर्भर करेगा, लेकिन ज्यादा दिन नहीं लगेंगे। इस पर एकमुश्त ही काम होगा, ताकि बाद में आवेदन करने वाले परेशान न हों। जब सॉफ्टवेयर पोर्टल तैयार हो जाएगा, फिर नई रिकॉग्निशन के आधार पर विज्ञापन जारी करने का काम भी इसी पोर्टल पर शुरू हो जाएगा।
एग्जाम के लिए तैयार होगा सालाना कैलेंडर
भर्ती प्रक्रिया में अब आयोग सालाना कैलेंडर तैयार करेगा, उसके तहत एग्जाम होंगे। इसमें निश्चित रूप में एग्जाम की तैयारी करने वाले युवाओं को अब ज्यादा दिनों की इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
नई भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगने को लेकर मुक्मल तौर पर काम जारी है। इसके लिए लिंक से संबंधित सॉफ्टवेयर पोर्टल को तैयार करने की खातिर इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन को काम सौंपा है। कितने दिनों में यह मुक्मल हो जाएगा, यह उस पर ही निर्भर करेगा, लेकिन ज्यादा दिन नहीं लगेंगे। इस पर एकमुश्त ही काम होगा, ताकि बाद में आवेदन करने वाले परेशान न हों। जब सॉफ्टवेयर पोर्टल तैयार हो जाएगा, फिर नई रिकॉग्निशन के आधार पर विज्ञापन जारी करने का काम भी इसी पोर्टल पर शुरू हो जाएगा।
एग्जाम के लिए तैयार होगा सालाना कैलेंडर
भर्ती प्रक्रिया में अब आयोग सालाना कैलेंडर तैयार करेगा, उसके तहत एग्जाम होंगे। इसमें निश्चित रूप में एग्जाम की तैयारी करने वाले युवाओं को अब ज्यादा दिनों की इंतजार नहीं करना पड़ेगा।