कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे को जल्द दुरुस्त किया जाए: भुवनेश्वर गौड
वधायक भुवनेश्वर गौड़, एनएचएआई और एसडीएम विकास शुक्ला ने 14 मील से लेकर गैमन पुल तक नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान टोल प्लाजा संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान विधायक ने 14 मील से गेमन पुल तक सड़क की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने डोहलूनाला टोल प्लाजा में एंबुलेंस सेवाओं और सड़क की गुणवत्ता की भी जांच की। विधायक ने 14 मील में सड़क की चौड़ाई मापने के निर्देश दिए और पाया कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग के मानकों पर खरी नहीं उतर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे नालियां नहीं बनी हैं, रिफ्लेक्टर नहीं लगे हैं और 14 ब्लैक स्पॉट हादसों को न्यौता दे रहे हैं। पतलीकूहल फ्लाईओवर को लेकर विधायक ने कहा कि इसे नियमों को दरकिनार कर बनाया गया है। तीखे मोड़ होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कटराईं में सरस्वती स्कूल को जोडऩे वाली लिंक रोड और कटराईं बाजार के पास नेशनल हाईवे पर पानी जमा होने की समस्या पर भी उन्होंने चिंता जताई। बरसात के दौरान यह जलभराव वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें पैदा करता है। विधायक की मौजूदगी में एसडीएम कुल्लू, एनएचएआई के डिप्टी जनरल मैनेजर की टीम के समक्ष रिटायर्ड मैनेजर एवं बागवान टेढ़ी सिंह की अध्यक्षता में जनहित मंच के प्रतिनिधिमंडल ने दुआड़ा चौक पर ओवरब्रिज लगाने, चौक से हटकर बस ठहराव और लोगों के लिए वर्षालय बनाने, वर्षा के पानी की निकासी और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए लाइट या पुलिस तैनाती की मांग रखी। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी इन मांगों की पुरजोर पैरवी की। विधायक ने स्पष्ट किया कि कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे को जल्द दुरुस्त किया जाए। इस पर एसडीएम ने कहा कि उन्होंने सभी आपत्तियों को दर्ज कर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। वहीं, एनएचएआई के जीएम ने कहा कि विभाग हाईवे की ड्राइंग तैयार कर रहा है और जल्द ही सुधार कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने का भी आश्वासन दिया। टोल प्लाजा संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में शामिल राजगीर महंत, घनश्याम कपूर और वीर सिंह ठाकुर ने डोहलूनाला टोल प्लाजा और टकोली के बीच 60 किलोमीटर से कम दूरी का हवाला देते हुए टोल प्लाजा के संचालन का विरोध किया। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में डोहलूनाला टोल प्लाजा शुरू नहीं होने देंगे।