पंचायत चौकीदारों को नियमित करने के लिए ठोस नीति बनाए सरकार : प्रेम वर्धन
हिमाचल प्रदेश पंचायत चौकीदार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम वर्धन की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर से मिला। इस मौके पर जिला कुल्लू पंचायत चौकीदार यूनियन कार्यकारिणी ने अपनी मांगों को लेकर विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर के निवास स्थान तेगुबेहड़ में जाकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। प्रेम वर्धन ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा पंचायतीराज विभाग में पंचायत चौकीदारों की नियुक्तियां पंचायतीराज विभाग की स्थापना के साथ हुई हैं, लेकिन सरकार द्वारा पंचायत चौकीदारों को नियमित करने की कोई ठोस नीति नहीं बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के माध्यम से कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिससे पंचायत चौकीदार द्वारा गांव में घर-घर जाकर योजनाओं के बारे में सूचित किया जाता है और प्रतिदिन पंचायतों में कार्य करना पड़ता है। 9 से 5 बजे तक पंचायत घर में बैठना पड़ता है। पंचायत चौकीदारों का मानदेय बहुत कम होने के कारण अपने परिवार का पालन-पोषण करना बहुत मुश्किल हो गया है और सरकार द्वारा अन्य विभागों में अंशकालीन तौर पर कई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इन कर्मचारियों को सरकार द्वारा 6-7 सालों की अवधि में नियमित किया जाता है, लेकिन पंचायतीराज विभाग में अन्य पदों पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को समय-समय पर सरकार द्वारा नियमित किया जाता है, लेकिन जब से पंचायतीराज की स्थापना हुई है, तब से लेकर आज तक पंचायत चौकीदारों को अनदेखा किया जा रहा है, जिस कारण पंचायत चौकीदारों की नियुक्तियां नियमित नहीं हुई हैं। उन्होंने विधायक से कहा कि हमारी कई सालों से लंबित पड़ी मांगों को जल्द पूरी करवाएं। सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार और विभाग से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है विधायक हमारी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे और पूरा करने की भी कोशिश करेंगे। इस मौके पर किशन चंद, नानक चंद, किशन चंद, इंद्रजीत, भोले राम, ज्ञान चंद, भारती, ओम चंद, तेज सिंह, दीनू, रामधन आदि मौजूद रहे।