कचरा प्रबंधन के लिए सीसीटीवी कैमरे व रेलिंग लगाने के निर्देश
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को बेहतर ठोस कचरा प्रबंधन के लिहाज से विभिन्न वार्डों के तहत अति संवेदनशील स्थलों में सीसीटीवी कैमरा तथा रेलिंग लगाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने यह निर्देश जिला पर्यावरण योजना के अंतर्गत उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। मुकेश रेपसवाल ने संबंधित अधिकारियों को कचरा प्रबंधन से संबंधित कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रसिद्ध मंजरी गार्डन तथा विभिन्न स्थानों पर ड्रैन सॉक की व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता को नगर परिषद चंबा के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण करने को निर्देशित किया। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि विशेष कर मोहल्ला हरदासपुर, मुगला सुल्तानपुर, तथा ओवड़ी में लोगों के घरों से एकत्रित किया गया कूड़ा -कचरा गालियों तथा सड़कों पर न पड़ा रहे। उन्होंने चंबा मुख्य बाजार में दुकानों से कचरा एकत्रीकरण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। मुकेश रेपसवाल ने नगर परिषद चंबा के अंतर्गत घरों से एकत्रित किए गए पृथक्कृत (सेग्रिगेटेड) कूड़े-कचरे की प्रतिशत की समीक्षा को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जि़ला अधिकारियों को किन्हीं दो वार्डों में सर्वेक्षण करने को कहा।