केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा ने भुरू नाग देवता मंदिर में नवाया शीश
केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने चंबा प्रवास के दौरान शुक्रवार को जहां एनएचसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत में स्थानीय प्रशासन तथा एनएचसी प्रबंधन के साथ एक बैठक में भाग लिया और उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा तथा रूपरेखा तैयार की तो वहीं कई मुद्दों को लेकर उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस हम बैठक के उपरांत राज्य मंत्री द्वारा भुरू नाग देवता मंदिर में शीश नवाकर नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज स्थानीय विधायक डीएसएस ठाकुर, उपायुक्त चंबा, पुलिस अधीक्षक चंबा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।