एनआईटी हमीरपुर की नवीन तकनीकों को सराहा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर' ने 17 से 19 मार्च तक गुवाहाटी, असम में आयोजित सरकार विकास योजना एक्सपो 2025 में भाग लिया। इस एक्सपो का उद्देश्य सरकारी योजनाओं और सामाजिक विकास के लिए तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करना था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन असम सरकार के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने किया, साथ ही लोकसभा सांसद बिजुली कलिता मेधी और एनएफडीबी (उत्तर-पूर्व क्षेत्र केंद्र) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी अशिम बोराह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एनआईटी हमीरपुर की ओर से डॉ. अशोक कुमार सहायक प्रोफेसर, डॉ. राकेश शर्मा सहायक प्रोफेसर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग और शोधार्थी जी. देवेन्द्र एवं आदित्य कुमार वर्मा ने भाग लिया। उन्होंने तकनीकी नवाचारों और अनुसंधान-आधारित समाधानों' को प्रदर्शित किया, जो समाज की चुनौतियों को हल करने के लिए विकसित किए गए हैं। कृषि मंत्री अतुल बोरा ने एनआईटी हमीरपुर द्वारा प्रस्तुत तकनीकी नवाचारों की सराहना की और इसे राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान बताया। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी योजनाओं के बीच सहयोग से प्रभावशाली तकनीकी विकास संभव है। डॉ. राकेश शर्मा ने संस्थान की समाज के विकास के लिए अनुसंधान और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने कहा कि हम अपने अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस एक्सपो में भाग लेना हमारी तकनीकी क्षमताओं को दर्शाता है। संस्थान की रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना संतोष नानोटी ने कहा कि हमारे संकाय और शोधार्थी वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस मान्यता से हमें और प्रेरणा मिलेगी। एनआईटी हमीरपुर की इस भागीदारी ने अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्योगिकी के माध्यम से राष्ट्रीय विकास में योगदान देने