स्योह के कुलदीप कौंडल ने जीता वॉइस ऑफ सरकाघाट का खिताब, पंकज रहे फस्ट रनरअप
नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ में पहली बार आयोजित हुई 'वॉयस ऑफ सरकाघाट' प्रतियोगिता ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस सिंगिंग कॉम्पिटिशन में धर्मपुर के स्योह निवासी कुलदीप कौंडल ने अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीत लिया और 'वॉइस ऑफ सरकाघाट' का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में पंकज कुमार ने पहले रनरअप का स्थान हासिल किया तो पीयूष भारद्वाज ने दूसरे रनरअप रहे।
3 राउंड में हुई कड़ी टक्कर
प्रतियोगिता 3 राउंड में हुई, जिसमें पहला राऊंड बॉलीवुड सॉन्ग, दूसरा लोक संगीत का था। तीसरे राउंड में कोई बाध्यता न रखते हुए प्रतिभागियों को उनकी पसंद का कोई भी गाना चुनने की छूट थी।
इन्होंने निभाई निर्णायक मंडल की भूमिका
प्रतियोगिता को जज करने के लिए निर्णायक मंडल में डॉ. बनीता प्रो. संगीत डिग्री कॉलेज सरकाघाट व संजय जंवाल अध्यापक संगीत राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट मौजूद रहे।
विधायक चंद्रशेखर करेंगे सम्मानित
विजेताओं को 2 अप्रैल को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।