जनसमस्याओं को न्यूनतम समय में हल करना सरकार की प्राथमिकता
जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। बैठक में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के अलावा जिला के प्रशासनिक अधिकारियों तथा जन शिकायत निवारण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में 33 सदस्यों के विभिन्न विभागों से संबंधित 61 मदों बारे विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए। बैठक में अधिकतर मद लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित थे। इसके अलावा कृषि विभाग, एकीकृत बाल विकास परियोजना विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद एवं पूर्ति विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग इत्यादि से संबंधित मद भी चर्चा में शामिल थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार जनसमस्याओं को निर्धारित न्यूनतम समय अवधि में हल करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति चंबा प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा शिकायत निर्माण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के आपसी सहयोग व समन्वय के साथ जन समस्याओं को हल करने की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस समिति के माध्यम से ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोगों की विकास से संबंधित मांगों के पूरा होने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को न्याय भी प्राप्त होता है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि बैठक में जिन मदों के विषय में चर्चा के उपरांत निर्णय लिए गए हैं उनके बारे में संबंधित सदस्यों को भी सूचित करें। शिकायत निवारण समिति से संबंधित बैठकों में लिए गए फैसलों के विषय में अगर किसी सदस्य को कोई आपत्ति हो तो वें उन्हें भी भविष्य में इस प्रकार की बैठकों में चर्चा के लिए शामिल कर सकते हैं। उन्होंने सभी गैर सरकारी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे एक बैठक में दो से अधिक मदों को चर्चा में न शामिल करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा सदस्यों व विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित मदों को इस प्रकार की बैठकों में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला जन शिकायत निवारण समिति की बैठक का प्रमुख उद्देश्य जन समस्याओं पर गंभीरता के साथ चर्चा कर बेहतर निर्णय लेते हुए उनका हल करना है, ताकि न्यूनतम समय अवधि के अंदर लोगों को विकास का लाभ तथा न्याय मिल सके। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष का प्रशासनिक अधिकारियों तथा समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों का मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया।