अजनौली गांव में दीवार से टकराई साइकिल, दसवीं की छात्रा की मौत
जिले में दो अलग-अलग हादसों में एक दसवीं की छात्रा समेत दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने एक मामले में शव का पोस्टमाटर्म करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है, जबकि दूसरे मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है। मंगलवार को जिला मुख्यालय के समीप अजनौली गांव में देर शाम को दुखद हादसे में दसवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा की मौत हो गई। स्कूल में छुट्टी होने के बाद 16 वर्षीय शीतल गुप्ता पुत्री आर के गुप्ता साइकिल लेकर घर से निकली थी और गांव की सड़क पर साइकिल अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, साथ में ही काम कर रहे राज मिस्त्री और अन्य लोगों ने उसे उठाया और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस भी अस्पताल पहुंच चुकी थी, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है। वहीं, जिले के हरोली उपमंडल में बाथड़ी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता संजय बाउरी ने बताया कि मृतक रिश्ते में उनका साला लगता था। वह अलग मकान में रहता था, लेकिन भोजन उनके साथ ही करता था । मंगलवार सुबह जब उन्होंने भोजन के लिए फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला और कुछ समय बाद बाहर जाकर देखा तो कुछ लोग उसे जख्मी हालत में किसी गाड़ी में डाल रहे थे। जब अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान मोयना बाउरी पुत्र सुनील बाउरी गांव खास निरसा पीठकियारी धनबाद झारखंड के तौर पर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
ब्रह्मपुर में मिला पाकिस्तान एयरलाइंस लिखा गुब्बारा, पुलिस ने जांच की शुरू
भारत की सीमा में एक बार फिर दुश्मन देश की तरफ से एक गुब्बारा आया है। यह गुब्बारा हवाई जहाज की शेप का है। गुब्बारे पर अंग्रेजी में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां गुब्बारे की पड़ताल कर रही हैं। बता दें कि एक वर्ष पहले जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान की सरहद से लगते नगराजा गांव में ग्रामीणों ने गुब्बारा देखा था। गुब्बारे को देख क्षेत्र वासियों में सनसनी मच गई। बता दें कि इनके बारे में पुलिस को अवगत करवा दिया गया था और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है। ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, फिलहाल लोगों को चिंतित अथवा भयभीत होने की जरूरत नहीं है।