11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी नीट पीजी परीक्षा
परीक्षा कराने वाली संस्था एनबीईएमएस यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस ने NEET PG Exam Date 2024 का ऐलान कर दिया है। एनबीई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नीट पीजी 2024 एग्जाम की नई तारीख 11 अगस्त तय की गई है। इस दिन दो शिफ्ट में नीट पीजी का एग्जाम लिया जाएगा। एनबीई पिछले सात वर्षों से नीट-पीजी का आयोजन कर रहा है और बोर्ड की सख्त एसओपी के कारण अब तक पेपर लीक की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। एनबीई के अध्यक्ष डॉ. अभिजात सेठ ने कहा था कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि शिक्षा मंत्रालय परीक्षा प्रक्रिया की मजबूती की जांच करना चाहता था कि इस प्रक्रिया में कोई कमजोरी नहीं है। बैठक में सुझाए गए उपायों में परीक्षा से दो घंटे पहले प्रश्नपत्र तैयार करना शामिल था।