नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा : जिले में 3,306 में से 2,928 छात्रों ने दी परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) डूंगरी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आयोजित एंट्रेंस एग्जाम शनिवार को संपन्न हुआ। हमीरपुर जिले में इस परीक्षा के लिए 3,306 छात्रों को कॉल लेटर जारी किए गए थे, जिनमें से 2,928 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 378 छात्र अनुपस्थित रहे। जिले भर में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां छात्रों को सुबह 10:30 बजे तक रिपोर्ट करना था। परीक्षा का आयोजन सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया गया। दिव्यांग छात्रों को परीक्षा में 40 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया गया। हमीरपुर जिले मुख्यालय स्थित कैप्टन शहीद मृदुल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में 456 छात्रों को कॉल लेटर जारी किए गए थे, जिनमें से 413 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 43 छात्र अनुपस्थित रहे। टौणी देवी में 308 में से 248 छात्रों ने परीक्षा दी, 60 अनुपस्थित रहे। बिझड़ी में 360 में से 336 छात्रों ने परीक्षा दी, 24 अनुपस्थित रहे। वणी में 336 में से 313 छात्रों ने परीक्षा दी, 23 अनुपस्थित रहे।
छात्रों का परीक्षा के प्रति दिखा उत्साह
बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति ने इस प्रवेश परीक्षा की महत्ता को दर्शाया। जेएनवी में प्रवेश पाने के लिए छात्र हर वर्ष इस परीक्षा में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। परीक्षा के दौरान प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अब परीक्षा के नतीजों का इंतजार है, जिसके बाद योग्य छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में प्रवेश मिलेगा।