IND vs AUS: कंगारुओं की बोलती बंद करेंगे ये तीन भारतीय धुरंधर, इनमें से एक के बल्लेबाजी आंकड़े तो चौंकाने वाले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को टीम इंडिया अगर जीतती है तो ट्रॉफी जीतने का दावा पुख्ता हो जाएगा। भारत को इस मैच में सबसे ज्यादा उम्मीदें अपने हरफनमौला खिलाड़ियों से होगा। अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच वाली रणनीति के साथ उतरती है तो हार्दिक पांड्या समेत भारतीय ऑलराउंडर्स का किरदार अहम हो जाएगा। हार्दिक ने कंगारुओं के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए अपना पूरा दमखम लगाना होगा। जडेजा और हार्दिक के आंकड़े भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शानदार रहे हैं।
हार्दिक का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
हार्दिक ने साल 2016 में वनडे डेब्यू किया था और अब तक कंगारुओं के खिलाफ 13 मैच खेल चुके हैं। इसमें वह 55.70 की बेहतरीन औसत और 112.29 के स्ट्राइक रेट से 557 रन बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 92 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। साल 2015 से लेकर अब तक वनडे में कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हार्दिक छठे नंबर पर हैं। साथ ही 33.25 की औसत से 12 विकेट भी लिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 6.43 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।
जडेजा और अक्षर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
जडेजा की बात करें तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25 की औसत से 575 रन बनाए हैं। नाबाद 66 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है। इनमें दो अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जडेजा भारत के प्रमुख हथियार रहे हैं। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 44 वनडे में 37 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.24 का रहा है। 28 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। अक्षर पटेल ने अब तक कंगारुओं के खिलाफ छह वनडे खेले हैं और 36 रन बनाए हैं। उन्होंने छह विकेट भी चटकाए हैं और 38 रन देकर तीन उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।
चार स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत
हालांकि, जिस तरह के फॉर्म में अक्षर हैं, वह बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं। इन तीनों का चलना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी होगा। खासतौर पर अगर टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ उतरती है तो हार्दिक को नई गेंद से कमाल दिखाना होगा। रोहित शर्मा की नई रणनीति के तहत अक्षर भी हाल फिलहाल में नई गेंद से गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। ऐसे में दुबई में अगर गेंद घूमी तो भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर सकते हैं।
आईसीसी टूर्नामेंट में तीनों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन
आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक ने चार और जडेजा ने सात मैच खेले हैं। हार्दिक ने इस दौरान 86.00 की औसत से 86 रन बनाए हैं और तीन विकेट लिए हैं। इस तरह के मुकाबलों में हार्दिक की सर्वश्रेष्ठ पारी 46 रन की रही है। वहीं, जडेजा ने आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों में 10.25 की औसत से 41 रन बनाए हैं और चार विकेट लिए हैं। अक्षर पटेल ने आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेला है और एक विकेट लिया है।